इंद्रपाल बजाज ने अस्टिैंट कमिशनर कमिशनर (स्टेट टैक्स) का पद्भार संभाला
अबोहर, 19 जून (शर्मा/सोनू): पंजाब सरकार द्वारा इंद्रपाल बजाज जो एडीशनल कमिशनर एक्साईज के तौर पर बठिण्डा में तैनात थे की सेवाओं को देखते हुए जिला फाजिल्का में अस्टिैंट कमिशनर (स्टेट टैक्स) मोबाईल विंग का प्रभारी लगाया गया है। उन्होंने आज फाजिल्का में अपना पद्भार संभाल लिया है। उन्हें कर्मचारियों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इंद्रजीत बजाज, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, एडवोकेट सफलप्रीत सिंह, एडवोकेट जीवनजोत बजाज ने उन्हें बधाई दी व मुंह मीठा करवाया व लड्डू बांटे गए। इंद्रपाल ने बजाज ने इसके बाद कर्मचारियों से मीटिंग की और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
फोटो:6, इंद्रपाल बजाज का स्वागत करती टीम व मीटिंग करते