यूपी के गोंडा से आ रही बड़ी खबर,,गुडलक प्रीमियर लीग का फाइनल मैच, आज राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला जाएगा,, जिसमें 8 ओवर का मैच खेला जाएगा,, वही कब्जा कर बैठी कोलकाता 8 ओवर में 42 रन से जीत हासिल की वही राजस्थान ने कुल 8 ओवर में 30 रन से हार गई
आयोजक.मितुल पांडे, रोहित श्री वास्तव, संजय पांडे,, मुख्य अतिथि में मौजूद रहे,, क्रिकेटर, विद्या भूषण जी विशाल कौशल सभासद पंकज भारती विराट जी आदि लोग मौजूद रहे,,
स्थान. माँ मंशा देवी मन्दिर गोंडा,,
कोलकाता के टीम के जीतने वालों ₹72 सो रुपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया खिलाड़ियों के नाम,,
अकरम, शाहिद, राजू, शाहनवाज़, सोनू, जहरूल, गामा, मैकल, मुकुल
टीम राजस्थान..,, हारने वाले 3600, सो रुपए और मेडल देकर सम्मानित किया गया टीम राजस्थान,,,, अर्मान्, विनय, विनोद, सूरज, कैरी, विशाल, गोलू, गैरी, फिरोज, राजस्थान के खिलाड़ी जी ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं,,
चाँद क्रिकेटर, खिलाड़ियों के बारे में क्या कुछ आइए जानते हैं,, ,, कोलकाता ,, के खिलाड़ी शाहनवाज, जी ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं