बैंकिग न्यू ज
चित्रकला के माध्यम से जल संरक्षण अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन लखीमपुर खीरी के जिला युवा अधिकारी श्री विकास सिंह जी के निर्देशानुसार कैच द रैन फेज 3 के जल संरक्षण विषय पर बालक और बालिकाओं ने जल की बचत करने के लिए चित्रकला बनाकर लोगों को विभिन्न तरीके बताकर जागरूकता फैलाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी मौर्या , द्वितीय स्थान कुसमा देवी और तृतीय स्थान वैभव मौर्य ने प्राप्त किया। इन मेधावी युवाओं को एन वाई वी शोभित मौर्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खंड ईसानगर के ग्राम पंचायत रूद्रपुर सालिम में एनवाईवी शोभित कुमार मौर्य की देखरेख में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. संजय शुक्ला , अतिथि मीरा देवी और विजय यूथ क्लब के अध्यक्ष यज्ञराज मौर्य सहित काफी संख्या में युवा उपस्थित रहे।