*पीड़िता ने ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप।*
*(पीड़िता ने स्थानीय थाने पर प्रार्थनापत्र देकर माँगा है न्याय)*
मिहींपुरवा/बहराइच-
जनपद के थाना मुर्तिहा अंतर्गत गंगापुर निवासिनी ललिता देवी ने प्रधान रमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि मैं एक गरीब महिला हूं जो रोजी-रोटी की तलाश में विगत वर्षों से अपने बच्चों के साथ गाजियाबाद मे रहकर आजीविका ब्यतीत करती हूं। मेरे पति रामेश्वर सीधे व्यक्ति है जिनका मानसिक स्वास्थ्य काफी वर्षों से अच्छा नहीं रहता है और इसी का फायदा उठाते हुए रमेश प्रधान व मुन्ना पुत्र रामाजी द्वारा जालसाज कर रामईस्वर को यह बताया गया कि तुम्हारी पत्नी ललिता का गांव निवासी छोटेलाल से अवैध संबंध है तथा उन्हें खिला पिलाकर पंद्रह सौ रु0 देकर गलत तरीके से थाना मुर्तिहा में मेरे विरुद्ध प्रार्थनापत्र दिला दिया गया जो कि पूर्णता तथ्यविहीन व गलत है। पीड़िता को जब इसकी जानकारी हुई तो वह दौड़ी-दौड़ी अपने गांव गंगापुर आई और पूछताछ किया तो मामला तथ्य विहीन और गलत निकला। पीड़िता ने इस संबंध में अपने ऊपर लगाए गए गलत इल्जामात का खंडन करते हुए बताया है कि रमेश प्रधान हमें हमेशा से परेशान करते रहे हैं किंतु जब इनकी दाल नहीं गली तो मुझे परेशान करने के उद्देश्य से मात्र जाल साजन ऐसा कृत्य किया है। इनके ऊपर मेरी खिल्ली उड़ाने, समाज में मेरी छवि धूमिल करने तथा नारी लाज भंग का अपराध पुलिस को पंजीयन करना चाहिए। अब देखना है खबर प्रकाशित होने के बाद क्या पीड़िता को पुलिस प्रशासन से उचित न्याय मिल पाता है अथवा ऐसे ही रमेश प्रधान जैसे दबंग लोगों की चलती रहेगी मनमानी।