ब्रेकिगं न्यूज
लखनऊ
नक्खास मार्केट मे चाौक इंस्पेक्टर के खिलाफ फुटपाथ के दुकानदारो ने की प्रदर्शन
फुटपाथ के दुकानदारों का आरोप चौक इंस्पेक्टर दुकान नही लगने दे रहे
जो दुकान लगा रहा रोज सबको आकर गन्दी गन्दी गालियां दे रहे
दुकानदारों का आरोप इंस्पेक्टर मुकदमा करके जेल में डालने और घर वालो को जान से मारने की दे रहे धमकी
चौक इंस्पेक्टर पर फुटपाथ के दुकानदारो लगाया आरोप
चौक इंस्पेक्टर हम लोगो से पैसा लेने के चक्कर में हम लोगो को कर रहे है परेशान
कहा नक्खास की कल इतवार की बजार भी हम लोग करेगें बन्द गौरतलब है की अभी बकरीद व मोहरम भी आ रहा है चाौक इंस्पेक्टर अगर ऐसे ही सबको परेशान करेगे तो आने वाले त्यवहारो मे शांती का माहोल कैसे बनेगा।