गोंडा जिले में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा सी गई है आए दिन लूट चोरी , हत्या , जैसी वारदाते अब आम हो गई है अपराधी बेखौफ होकर कभी भी किसी भी घटना को अंजाम दे देते है और तो और गोंडा पुलिस पर भी डकैती करने जैसे गंभीर आरोप बीते दिनों में लगे है ताजा मामला है गोंडा के खरगूपुर थाना क्षेत्र के बराराय गांव का जहां के निवासी राधेश्याम एडीएम के यहां जब बुधवार देर रात बतौर होमगार्ड तैनात थे तब गांव बराराय में बेटे जयराम यादव को किसी ने फोन कॉल किया जिसके बाद ही वह घर से निकला और गायब हो गया देर रात तक घरवालों द्वारा तलाश करने पर भी जयराम नही मिला और न ही घर पहुंचा जिसके बाद कल सुबह उसकी लाश पास के क्षेत्र में क्षत विक्षत हालत में मिली लाश देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता था की किसी ने बेरहमी से हत्या कर दी है घर वालो ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है एडीएम के यहां तैनात होमगार्ड के बेटे के साथ घटित इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है मृतक के पिता राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस हत्यारों का पता अभी तक नही लगा पाई है अब देखना यह होगा की गोंडा पुलिस हत्यारों तक कब पहुंचती है । संवाददाता ऋषभ मिश्रा
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...