*गोण्डा रेलवे जंक्शन पर टिकट काउंटर पे घंटो लाइन में खड़े होकर भी नही मिल पाता टिकट*

*गोण्डा रेलवे जंक्शन पर टिकट काउंटर पे घंटो लाइन में खड़े होकर भी नही मिल पाता टिकट*
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
देबी पाटन मण्डल का आदर्श गोंडा रेलवे जंक्शन जो की कई प्रदेशो को जोड़ती है गोंडा जंक्शन पे काफी यात्री हर शहर के लिए आना जाना करते हैं इसी वजह से टिकट काउंटर पर भारी भीड़ इक्कठा होती है जबकि 1 से लेकर 6 काउंटर होने के बावजूद भी 2 काउंटर ही चालू किया जाता है जबकि कई बार टिकट न मिल पाने की वजह से काफी यात्रीयो के ट्रेन भी छूट जाते है लेकिन रेलवे के जिम्मेदार अधिकारीयो को कोई फर्क नही पड़ता है जबकि कई बार लाइन को लेकर यात्रियों के आपस मे मार पीट की भी नौबत आ गई है
और ज्यादा भीड़ होने के नाते लोगो को अपने समान से भी हाथ धोना पड़ा है, फिर भी गोण्डा जंक्शन की अतिरिक्त टिकट खिड़की नही चालू किया जाता है,
इन्हे कोई डर नहीं बे खौफ रेलवे के जिम्मेदार अधिकारी। अपनी मर्जी से काम करने में मस्त रहते है जबकि बहोत ऐसे भी मजदूर है जो गोंडा रेलवे स्टेशन से लखनऊ को जाकर मजदूरी करके शाम को घर आते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कम खिड़की चालू होने की वजह से टिकट काउंटर पर लम्बी कतार लग जाती है इसी वजह से समय से टिकट ना मिलने से मजदूरों की ट्रेन छूट जाती है,
रेलवे जंक्शन गोंडा के जिम्मेदार अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता है जबकि कुछ मजदूरों की दिन भर की कमाई से उनके घर का चूल्हा जलता है

Related posts

Leave a Comment