ब्रेकिंग न्यूज़
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत साइबर ठगी से बचने का पाठ पढ़ाया
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीमें सुबह निकलकर मॉर्निंग वाक करने वालों मंदिर जाने वालों सहित आम जनमानस को गुड मॉर्निंग बोलकर जनता के मन मे पुलिस के प्रति भय को मिटाने का प्रयास कर रही है पुलिस आम जनमानस को सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही है बुधवार की सुबह कोतवाल विवेक पर उपाध्याय की अगुवाई में निकली टीमों ने धौराहरा कस्बे में लोगों को गुड मॉर्निंग बोलकर उनका कुशल क्षेम जाना कोतवाल ने कस्बे की सब्जी मंडी पहुंचकर लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाने के साथ ही साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर फंडा होने पर 1930 नंबर पर कॉल करें जानकारी देने के साथ सी पुलिस को सूचना दें कोतवाल ने बताया कि किसी को भी ओटीपी शेयर ना करें फोन पर ओटीपी बताने से साइबर ठग आपके खाते से पैसे निकाल सकते हैं कोतवाल विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया की पुलिस की टीमें कस्बे के साथ कफारा सिसैया सरसवा रमिया बेहड लोगों को गुड मॉर्निंग कहां