कोटा चयन के दौरान जमकर हंगामा,पुलिस ने भांजी लाठियां,

जमकर हुई नोंक-झोंक,बैठक निरस्त।

एक वर्ष से रिक्त है कोटे की दुकान,कार्डधारक परेशान।

गोण्डा। जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा दिखलौल के बादीपुर गांव स्थित पंचायत भवन में खुली बैठक में जमकर हंगामा और नोंक-झोंक के बीच लगातार दूसरी बार कोटेदार का चयन नहीं हो सका। यहां दावेदारों के समर्थकों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए हंगामा की खबर है। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ना पड़ा। फिलहाल बैठक को निरस्त कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक इटियाथोक के ग्राम सभा दिखलौल के बादीपुर गांव में एक वर्ष से रिक्त कोटे की दुकान के चयन को लेकर सोमवार को पंचायत भवन में गांव सभा की खुली बैठक आयोजित की गई थी। उक्त दुकान को लेकर चार लोगों ने अपना आवेदन किया था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कोटा चयन के दौरान अनियमितता की बात कही जा रही है। इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया।पंचायत सचिव योगेश द्विवेदी ने बताया कि कुछ उपद्रवी पंचायत भवन में घुस गए और उनके साथ अभद्रता की। खंड विकास अधिकारी रवि गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों से अभद्रता की सूचना मिली है। बैठक को निरस्त कर दिया गया है। मामले को लेकर अपराध निरीक्षक रामप्रकाश यादव ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।

संवाददाता ऋषभ मिश्रा

Related posts

Leave a Comment