घोटाले बाज प्रधान के खिलाफ जय प्रकाश ने जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन*
संवाददाता सुमन राय
ग्राम पंचायत में मनरेगा, नाली निर्माण,आवास,शौचालय में घोटाले को लेकर दिया ज्ञापन
बहराइच के तहसील मोतीपुर मिहिनपुरवा के ग्राम पंचायत निधिपुरवा मे मनरेगा कार्य मे लाखों रुपए का घोटाला किया जा रहा था ग्राम प्रधान की मिली भगत से फर्जी वाड़ा देखने को सामने आया है। गाँव निवासी जय प्रकाश ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर जिला अधिकारी से शिकायत करके घोटाले बाज ग्राम, प्रधान की शिकायत करके पोल खोल दी है। जिला अधिकारी मोनिका रानी ने सम्बन्धित को आवश्यक कारवाही हेतु निर्देशित किया वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है। मनरेगा मजदूरों द्वारा बताया गया पाँच मजदूर काम करने आते है। और 95 लोगों की हाजरी लगाकर पेमेंट करवाते है। आखिर कब होगा इस घोटाले बाज ग्राम प्रधान पर कारवाही या इसी तरह घोटाला करते रहेंगे ग्राम प्रधान समेत आला अधिकारी