आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

केकराही सी एच सी पर गोष्ठी आयोजित कर किया गया जागरूक
जयप्रकाश वर्मा
केकराही,सोनभद्र।

जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मे 3 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ककराही,मे संचालित कायाकल्प योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण व अग्निशमन विभाग के सहयोग से विभिन्न आपदाओं पर आधारित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक कर्ता के रूप में जिला आपदा विशेषज्ञ पवन शुक्ला द्वारा जनपद की प्रमुख आपदाएं अकाशीय विद्युत, सर्पदंश, लू-प्रकोप, आग एवं विभिन्न आपदाओं के प्रति क्या करें, क्या ना करें के विषय वस्तु पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही आपदा राहत मोचन निधि से राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली अनुग्रह सहायता धनराशि का लाभ प्रभावित के परिवारों को मिलने के नवीनतम मानक के विषय में विस्तृत जानकारी दी।श्री शुक्ला द्वारा उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशन पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मौसम के पूर्वानुमान व आकाशीय विद्युत के पूर्व की सूचना प्राप्त करने हेतु मोबाइल के प्ले स्टोर के माध्यम से सचेत एप्लीकेशन डाउनलोड कर जानकारी प्राप्त किए जाने के विषय में भी बताया गया। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूकता बैनर पोस्टर एवं आई ई सी मेटेलियल आदि लोगों को उपलब्ध करा कर विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। जिला अग्निशमन अधिकारी रामा अनुज सिंह द्वारा आग लगने के कारण एवं उसके बचाव के तरीके के विषय में प्रयोगात्मक तरीके से गैस सिलेंडर की लगी हुई आग को बुझाने के तरीकों के विषय में जागरूक किया गया । आग के विषय में विशेषकर घरों में गैस सिलेंडर की आग लग जाने की स्थिति में खुद का बचाव एवं लोगों का बचाव कैसे करें, प्रयोगात्मक विधि द्वारा आग बुझाने के तरीके के विषय में अवगत कराया गया एवं विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्र को संचालित करने के तरीके को भी लोगों को अवगत कराया गया। उक्त कार्यक्रम में सीएससी प्रभारी राम कुंवर जी एवं सहायक प्रभारी शुभम तिवारी, कायाकल्प योजना के जिला समन्वयक धर्मेंद्र के साथ ही अन्य सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी एवं कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment