बीकेटी के भेंसी में निकला नशामुक्ति कैंडल मार्च
नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के प्रदेश संयोजक अनिल कुमार अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में प्रतिदिन नशामुक्त संकल्प सभा या नशामुक्त कैंडिल मार्च का आयोजन किया जाता है। इस देश व्यापी आंदोलन के प्रदेश सह-संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान जी लगातार अमृत कलश यात्रा कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू विरोध दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार की शाम प्रदेश संयोजक के प्रतिनिधि अभिषेक अवस्थी ने ग्राम भेंसी (बीकेटी, लखनऊ) में नशामुक्त कैंडल मार्च निकाली। कैंडल मार्च के दौरान अभिषेक जी ने बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों को तमाम प्रकार के नशे और उसके दुष्परिणाम बताए। साथ ही, उन्होंने जीवन पर्यंत नशामुक्त रहने, अपनी दोस्ती नशामुक्त रखने व अपने परिवार को नशामुक्त परिवार बनाने का संकल्प कराया।