*जंतर मंतर से पहलवानों का धरनास्थल दिल्ली पुलिस ने पूरी तरह से हटाया.*
टेंट,पंडाल, गद्दा, कूलर और सभी
प्रबंध हटाए गए. धरनास्थल पूरी तरह से खाली किया गया. दिल्ली पुलिस और RAF ने जंतर मंतर को छावनी में तब्दील कर दिया है.
कई पहलवानों को हिरासत में लिया गया है.