गोंडा ब्रेकिंग

गोंडा ब्रेकिंग

गोंडा – संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव, पति ने लगाया आरोप

__________________________________________________
– गोण्डा के करनैलगंज कोतवाली इलाके के ग्राम कंजेमऊ में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर शव लटकता मिला। नवविवाहिता की शादी अभी कुछ माह पहले ही सीतापुर के एक युवक के साथ प्रेमविवाह के रूप में हुई थी। एक शादी समारोह में शामिल होने नवविवाहिता अपने पति समेत मायके आयी हुई थी। जंहा यह घटना घटित हो गई, मृतका के पति ने ससुरालीजनों पर व ससुरालीजनों ने पति पर हत्या की आशंका जाहिर की है।

बाइट – शिवम (मृतिका का पति)

विओ – घटना बुधवार देर रात की है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के कंजेमऊ गांव निवासिनी खुशबू 22 वर्ष का प्रेम विवाह मार्च माह में जनपद सीतापुर के थाना रामपुर मथुरा के चिखड़ी धन्धार निवासी शिवम सिंह के साथ हुआ था। जिसके चलते खुशबू के घर वालों को आपत्ति थी। इन सब के बावजूद 21 मई को खुशबू अपने मायके में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने कंजेमऊ आयी हुई थी। बुधवार की रात खुशबू की फांसी लगाने से संदिग्ध हालात में शव पाया गया। पति ने खुशबू की मौत पर संदेह जताते हुए ससुरालीजनों सहित एक अन्य पर गंभीर आरोप लगाये है। वहीं, ससुरालीजन मृतका के पति पर हत्या की आशंका जाहिर की है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कर्यवाही मे जुटी है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। दोनो पति पत्नी में किसी बात को लेकर कुछ विवद हुआ है। जिसका आता कगया जा रहा है। करनैलगंज क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुँच केस की छानबीन कर रहे हैं। वहीं मृतका के पति व मायके वाले एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। जिसकी जांच की जा रही है।

।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment