हजारो की नगदी, जेवरात व मोबाइल चोरी
छत के रास्ते घर में घुसकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
बहराइच। छत के रास्ते घर मे घुसे चोरों ने घर से नगदी,कपड़े तथा मोबाइल चोरी कर लिया। अटैची को ले जाकर नहर के किनारे फेंक दिया। घटना थाना फखरपुर के कोठवल कला गांव की है। जहाँ चोरों ने नकदी और जेवरात समेत हजारों की चोरी की। इसके बाद कपड़े और अन्य सामान नहर के किनारे फेंक दिया। कोठवल कला निवासी श्याम सुंदर सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह बृहस्पतिवार को परिवार के साथ घर में सोए थे।
देर रात छत के सहारे होते हुए चोर घर में घुसे। इसके बाद नीचे उतरते हुए कमरे में प्रवेश किया। चोरों ने दो अटैची, चार हजार रूपए नगद ,दो जोड़ी चांदी के पायल और दो मोबाइल की चोरी कर फरार हो गए।। घर से कुछ दूरी पर नहर के निकट अटैची फेंक दी।
सुबह परिवार को चोरी की जानकारी हुई तो श्याम सुंदर ने थाने में सूचना दी। सूचना पर बीट उप निरीक्षक उपेंद्र कुमार और हेड कांस्टेबल ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।