*सिख समाज के लोगों ने प्याऊ लगाकर राहगीरों को बांटा मीठा शरबत*
शाहजहांपुर/ बंडा के पुवायां रोड पर रामपुर हीरा के पास बने गुरुद्वारा पर सिख समाज के लोगों ने आने जाने वाले राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत तो वही इस भीषण गर्मी में जीवन अस्त-व्यस्त है हर कोई गर्मी से निजात पाने की जुगत में लगा हुआ है तो वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर पंखा लगाते हैं तो वही जेठ की तपती धूप में आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाकर अच्छा और नेक काम किया लोगों ने सीखो के इस प्रयास की काफी सराहना की है जिसमें सिख समाज छोटे-छोटे बच्चे और औरतों का भी काफी सहयोग रहा
क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर