*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*
——————————–
*दो युवतियों का चलती कार पर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल*
जनपद में दो युवतियां अपनी जान जोखिम में डाल एक युवती कार के बोनट पर, दूसरी युवती कार के शीशे से निकलकर बनवाई अपनी खुद की रील।
भोजपुरिया गाने पर रील बनाते वीडियो हों रहा वायरल।
स्विफ्ट डिजायर कार में बैठी युवतियां भी ले रही रील का आंनद।
वाहन संख्या यूपी 42 एपी 4974 स्विफ्ट डिजायर कार का है।
वाहन प्लेट के नंबर से यदि माने तो जनपद निवासी दीनदयाल मिश्रा के नाम से पंजीकृत है डिजायर कार
*ब्यूरो रिपोर्ट*