सोनदीहा से दुद्धी की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को खरबूजा लदे टाटा 407 ने मारी टक्कर एक की हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
(विढमगंज सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार ग्राम प्रधान के दुकान के सामने सुबह लगभग 9:30 बजे दो बाइक सवारों को टाटा 407 ने मारी टक्कर एक की मौके पर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल दुर्घटना के बाद तमाशबीन की भीड़ लग गई वही लोगों ने थाना अध्यक्ष को फोन से सूचना दिया ओर आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर शाह आलम ने एक युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया वही दूसरे का इलाज जारी है। चिकित्सक ने बताया कि दो युवक जो दुर्घटना के शिकार हुए थे एंबुलेंस लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसमें ज्योतिष कुमार उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र बबलू ग्राम सोनडीहा झारखंड को मृत अवस्था में लाया गया था वही बाइक चालक राकेश पुत्र उपेंद्र पासवान उम्र लगभग 21 वर्ष को हल्की चोटें आई हैं ।जिनका इलाज अस्पताल में जा रही है सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थानाध्यक्ष ने अस्पताल में पहुंच कर मृतक एवं घायल का जायजा लिया।।