*लखनऊ*

*लखनऊ*

*राजधानी लखनऊ के सिंध कान्वेंट स्कूल की अध्यापिका ने बच्ची की बुरी तरह पिटाई से हालत नाजुक*

मामला बीते शुक्रवार आलमबाग थाना कृष्णा नगर में सिंध कान्वेंट स्कूल के यू.के.जी. में पढ़ने वाली छात्रा ने होमवर्क नही करके स्कूल आने पर वहाँ की अध्यापिका सुधा को इतनी नागवार गुजरी की बच्ची जमकर पिटाई कर दी

जिससे बच्ची की हालत नाजुक हो गई बेसुध होकर पड़ी बच्ची न ही बोल पा रही है और ना ही कुछ खा पी रही है।
वही सिंध कान्वेंट स्कूल प्रशासन अपना पल्ला झाड़ते हुए बोला कि यहाँ पर बच्ची को किसी ने नही मारा

यह अपने आप अचेत होकर गिर गई और बदले में माता पिता को धमकी देते हुए कहा कि जहाँ जाना हो शिकायत कर लो मेरा कोई कुछ नही कर सकता है।

Related posts

Leave a Comment