बहसूमा में भाजपा प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी बने चेयरमैन
बहसूमा।मेरठ के बहसूमा नगर में इस बार भाजपा के प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी ने बाजी मारी है। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमारी को हराकर जीत हासिल की।पहले राउंड से ही दोनों प्रत्याशियों में टक्कर चल रही ।बता दें कि नगर निकाय चुनाव में बहसूमा नगर पंचायत अध्यक्ष पद का परिणाम शनिवार शाम को 7 बजे घोषित हुआ। जिसमे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी ने जीत दर्ज की। भाजपा प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी ने करीब 25 मतों से निर्दलीय प्रत्याशी राजेश कुमारी को पराजित किया। सचिन कुमार सुकड़ी की जीत पर भाजपाइयों ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की है। वहीं सभासद पद पर वार्ड नंबर 1 से मोनू, वार्ड नंबर 2 से पिंकी, वार्ड नंबर 3 से चीनू, वार्ड नंबर 4 से मोनिका, वार्ड नंबर 5 से विष्णु, वार्ड नंबर 6 से अरुण, वार्ड नंबर 7 से फूल जहां, वार्ड नंबर 8 से विरेंदर नागर, वार्ड नंबर 9 से दीपक, वार्ड नंबर 10 से बालेश व वार्ड नंबर 11 से राजू राठी ने जीत दर्ज की।