ब्रेकिंग न्यूज
हाथरस से राहुल दीक्षित की रिपोर्ट
दूसरे चरण के निकाय चुनावों को लेकर पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुई
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गुरुवार को होने वाले दूसरे चरण के निकाय चुनावों को लेकर पोलिंग पार्टियां आज सुबह से ही पोलिंग बूथों के लिए रवाना होना प्रारंभ हो चुकी है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में 11 मई को होने वाले 38 जिलों के साथ हाथरस जिले में नगर निकाय चुनावों को लेकर आज आगरा रोड स्थित एमजी पॉलिटेक्निकल कॉलेज परिसर से पोलिंग पार्टियां बसों द्वारा आज सुबह से ही रवानगी होती हुई नजर आई। जिला प्रशासनिक अफसर मंगलवार को तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुटे रहे। जिले में नगर निकायों के लिए 348 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। वहीं प्रशासन की ओर से रिजर्व में 39 पोलिंग पार्टियां रखी गई है। ताकि विशेष परिस्थितियों कार्मिकों की ड्यूटी में लगाई जा सके।
बाइट सदर एडीएम बसन्त अग्रवाल