💥 *नारी सम्मान योजना सुभारभ कार्यक्रम 💥*

💥 *नारी सम्मान योजना सुभारभ कार्यक्रम 💥*
—————————————————-
सीधी, 9 मई 2023 को कांग्रेस भवन कार्यालय सीधी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, *पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा जिले के परसिया में शुभारंभ किया. सीधी मे संगठन प्रभारी श्री बृज भूषण शुक्ला जी के नेतृत्व में* जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया।
*नारी सम्मान योजना का शुभारंभ करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी का हार्दिक धन्यवाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही महिलाओं को 1500 रु. प्रतिमाह आर्थिक सहायता साल मे 18000 रु. हर महिला को मिलेगा और 500 रु. में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा 15 महीने की कमलनाथ सरकार में महिलाओं के लिए सबसे अधिक योजना लागू की गई थी. महिलाओं के हक और अधिकार के लिए हम संकल्पित हैं।*
भाजपा सरकार में महिलाओं को योजना के नाम पर सिर्फ गुमराह किया गया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इस योजनाओं पर इतनी शर्तें लागू की हैजैसे – 23 वर्ष से 60 तक किया महिला,परिवार की इनकम ढाई लाख से कम हो, और परिवार में पक्का मकान ना हो गाड़ी ना हो इत्यादि शर्तें लागू की है
लेकिन माननीय कमलनाथ जी ने नारी सम्मान योजना पर 18 वर्ष से कोई सीमा नहीं और ना पक्का मकान का और ना परिवार के इनकम का बंधन है प्रदेश के सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाए. जिससे कांग्रेस पार्टी का संकल्प है. कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री ब्रज भूषण शुक्ला जी , जिला अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष लाल चंद गुप्ता,नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा जी, पार्षद कुमुदिनी सिंह, संगठन मंत्री दयाशंकर पांडे सहित कांग्रेस पार्टी के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलम सेक्टर के अध्यक्ष, पदाधिकारी,कार्यकर्ता सहित पूज्यनीय माताएं एवं बहने मौजूद रहीं ।।*

Related posts

Leave a Comment