एंकर-शाहजहांपुर में नगर निकाय चुनाव का प्रचार आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा। इसी के चलते बीजेपी ने अपने प्रचार का दमखम दिखाते हुए रोड शो किया। कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पीडब्ल्यूडी मंत्री जी के प्रचार ने रोड शो के जरिए शहर में प्रचार प्रसार कर अपनी जीत की दावेदारी पेश की है। यहां उन्होंने अपने मेयर प्रत्याशी को जिताने के लिए मतदाताओं से अपील की है। वरिष्ठ कार्यकर्ता और उनके समर्थक भारी भीड़ के साथ निकले जहां इस रोड शो में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और जितिन प्रसाद का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान समर्थक और मतदाताओं ने इस रोड शो के ऊपर फूल वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। आपको बता दें शाहजहांपुर नगर निगम में पहली बार चुनाव हो रहा है जिसके चलते शाहजहांपुर की नगर निगम सीट जीतने के लिए 3-3 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। जिसके चलते मंत्री 3 दिनों से शाहजहांपुर जिले में डेरा डाले हुए हैं।
वैभव सिंह संवाददाता शाहजहानपुर