स्क्रिप्ट – बहराइच रिपोर्ट-

स्क्रिप्ट – बहराइच
रिपोर्ट-

स्लग – समाजसेवी संस्था और व्यापारियों ने शुरू की सस्ती एम्बुलेंस सेवा

एंकर – बहराइच में समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा से आगे रहने वाली संस्था हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक बार फिर आमजनमानस के लिए पुनीत कार्य किया है,, आज ट्रस्ट द्वारा पारस टीएमटी सरिया कंपनी के सहयोग से एक एम्बुलेंस को समाज के लोगों के लिए समर्पित किया गया है ये एम्बुलेन्स बहुत ही सस्ती दरों पर मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी,, इस अवसर पर पहुँची एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी में हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट की तारीफ करते हुए कहा कि इस संस्था द्वारा लगातार कई वर्षों से समाज के जरूरत मंद लोगों के हित के लिए कार्य किया जा रहा है उन्होंने हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी।

बाइट – डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ( एमएलसी )
बाइट- संदीप मित्तल ( सचिव ) हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट
बाइट – राजीव जैन ( डायरेक्टर) पारस टीएमटी सरिया कंपनी

Related posts

Leave a Comment