शंकर धाम आश्रम करण वाह गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ रविवार को प्रारम्भ हुआ
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा। विकासखंड करमा के शंकर धाम आश्रम करण वाह गांव में श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ भव्य कलश यात्रा के साथ रविवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुग्रिवा नंद महाराज के सानिध्य में हुआ। यज्ञ के पहले दिन यज्ञाचार्य दयाशंकर शुक्ल एवं अन्य ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया।यजमान गोपाल सिंह वैद्य सपत्नी ने पूजन करने के बाद जल यात्रा के समय ,51कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर श्रीमन्नारायण का उच्चारण करते हुए यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने बाद मंडप प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई। पचांग पूजन,गणपति गौरी पूजन, कलश आवाहित देवताओं का। अ रणी मंथन के द्वारा अग्नि उत्पन्न कराई गई। आयोजक गोपालसिंह वैद्य ने बताया कि यज्ञ एक सप्ताह तक चलेगा ।13, मई को समापन एवं भंडारा का आयोजन होगा।उक्त अवसर पर रविन्द्र बहादुर सिंह, संजय सिंह, श्यामसुंदर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।