जयप्रकाश वर्मा सोनभद्र।

जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।

डाला/सोनभद्र – नगर निकाय चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में के कस्बा चोपन, गौरव नगर, प्रीतनगर, गड़ईडीह, लोकों कालोनी, कस्बा डाला क्षेत्र के चुड़ी गली, मलिन बस्ती,बारी डाला,नई बस्ती आदि स्थानों पर आरएएफ 91 वी बटालियन के उप सेनानायक डी०के०सिंह,सहायक सेनानायक सरोज कुमार,निरी०अभिषेक कुमार,निरी०अशरफ अली मय 82 मेम्बर व थाना प्रभारी चोपन लक्ष्मण पर्वत मय फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए आम जनमानस से समन्वय स्थापित किया तथा साथ ही लोगों से निर्भिक एवं निडर होकर मतदान करने की अपील करते हुए हर प्रकार से सुरक्षा का भरोसा दिया गया।

Related posts

Leave a Comment