ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद बहराइच से बड़ी खबर थाना खैरी घाट की वैवाहि चौकी रामपुर धोबिया हार का मामला अनिल कुमार गुप्ता पुत्र छैल बिहारी गुप्ता निवासी रामपुर नेवादा थाना खैरी घाट जनपद बहराइच का रहने वाला है जिसके साथ विपक्षी कैलाश यादव पुत्र मोहन लाल यादव व रामनिवास यादव पुत्र सुंदर लाल यादव 1 महीने के अंदर दो घटना को दिया अंजाम फिर भी प्रशासन बना अंजान प्रार्थी ने लिखित रूप से दो बार चौकी प्रभारी दो बार थाना प्रभारी को लिखित रूप से एप्लीकेशन देकर एफ आई आर दर्ज करने की गुहार लगाई लेकिन अभी तक नहीं दर्ज की गई एफ आई आर जहां एक और सूबे के मुखिया माननीय आदित्यनाथ योगी जी न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश के भ्रष्टाचार कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं वही जनपद बहराइच के थाना खैरी घाट की पुलिस भ्रष्टाचार में सन लिप्त दिखाई दे रही है प्रार्थी नेवादा पूरे कस्बाती से भाजपा का कार्य करता है ऐसे में कार्यकर्ता को ही परेशान किया जा रहा है कैलाश यादव द्वारा वह थाना खैरी घाट की पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है कैलाश यादव द्वारा तीन चार लोगों के साथ लूट मारपीट चोरी करना अपनी शान समझता है फिर भी खैरी घाट पुलिस अनजान दिखाई बनी दिखाई दे रही है अब देखना है क्या कार्यवाही करती है
*इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ से संवाददाता अनिल कुमार सोनी की रिपोर्ट*