बच्चों व शिक्षको ने शहीदों को दी गई श्रदांजलि
डॉ0कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरोचीफ गोण्डा
5 मई को जम्मू और कश्मीर के राजौरी की घटना में शहीद हुए जवानों ने पूरे देश की आंखे नम कर दी, इस घटना से व्यथित जूपिटर चिल्ड्रेन एकेडमी पकड़ी बाजार, के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव जी और विद्यालय के बच्चो और शिक्षकों ने मिलकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस घटना से समूचा देश एक बार फिर से दुख की लहर में डूब गया , उन्होंने बच्चो को बताया की देश की सेवा में ही असली सेवा निहितार्थ है, देश सेवा के बारे में वरिष्ठ अध्यापक हीरालाल पांडेय ने बच्चो को अवगत कराया, श्रद्धांजलि के दौरान अन्य अध्यापक प्रशांत श्रीवास्तव , हरगोबिंद गुप्ता, अजीत कन्नौजिया, राजेश श्रीवास्तव और अध्यापिका श्रीमती विजय लक्ष्मी श्रीवास्तव रिचा श्रीवास्तव, फिज़ा सिद्दीकी, रानी शर्मा, मोहिनी गुप्ता, अनन्या यादव, महिमा सिंह और काजल साहू मौजूद रहीं.