बलकर की ठोकर से 7 वर्षीय मासूम की मौत (मामा के घर से अपने घर जा रही थी मासूम)

बलकर की ठोकर से 7 वर्षीय मासूम की मौत (मामा के घर से अपने घर जा रही थी मासूम)

कुसमी-बीते बुधवार को सीधी जिले के टिकरी चौकी अंतर्गत टिकरी नीरज ढाबा के पास सड़क के किनारे खड़ी मासूम को एक बलकर ने ठोकर मारकर मौत की नींद सुला दिया ज्ञात हो 7 वर्षीय मृतक मासूम प्रिया जायसवाल अपनी माँ मनीषा जायसवाल के साथ अपने मामा के घर ग्राम दरीमा डोल से अपने घर बिसुनी टोला पड़खुरी जा रही थी मृतक की माँ ने बताया कि भदौरा से आटो से टिकरी तक गई टिकरी नीरज ढाबा के पास आटो का तेल खत्म हो गया तभी आटो बाला सभी सबारी उतार कर तेल डलवाने के लिए जाने को बोला तभी मैं अपने सामान को उतार रही थी मेरी लड़की प्रिया जायसवाल जो 7साल की थी आटो से उतर कर सड़क के किनारे खड़ी थी तभी सीधी तरफ से आ रहे बल्कर क्रमांक MP65H9677 तेज रफ्तार से आते हुए मेरे लड़की को जोरदार ठोकर मारा किससे मेरी लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी सूचना टिकरी चौकी में दे दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने धारा 279,304 ए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम उपरांत लाश परिजनों को सौंप दिया गया जिसका परिजनों ने दाह संस्कार किये।

Related posts

Leave a Comment