एसओजी टीम व करमा पुलिस द्वारा तीन अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार

एसओजी टीम व करमा पुलिस द्वारा तीन अन्तरप्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार
02 अदद वाहन से 1000 पेटी में 29268 बोतलों में कुल 8865 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
जयप्रकाश वर्मा।
सोनभद्र।नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत् पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले
तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम तथा थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम गठित की गयी । इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आसूचना संजाल तैयार किया गया। 05.05.2023 को समय लगभग 05.00 बजे सुबह गठित टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि तस्कर दो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप हरियाणा से बिहार ले जाने वाले है । इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भरहां माइनर के करीब 500 मीटर मीरजापुर की तरफ रोड के किनारे बहदग्राम डिलाही से दो अदद वाहन क्रमश: DCM नं0 HR 45 B 8303 तथा वाहन संख्या PB 65 BD 2167 ASHOK LEYLAND को मय चालक तथा खलासी व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 47/2023 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में बताया कि
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि पंजाब व हरियाणा से बनी हुई अवैध अंग्रेजी शराब को बेचने के लिए हम रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार ले जा रहे थे ।

गिरफ्तार अभियुक्त
नरेश कुमार पुत्र लक्ष्मण दास, निवासी ग्राम सारन, थाना छप्पर, जिला यमुना नगर, हरियाणा, उम्र लगभग 52 वर्ष ।
सुरेश खत्री पुत्र श्रीकिशुन खत्री, निवासी ग्राम कोठो, थाना शोलन, जिला शोलन, हिमांचल प्रदेश, उम्र लगभग 22 वर्ष ।
भीमसेन खत्री पुत्र केदार खत्री, निवासी रामदरबार फेस-2 मकान नं0-1439, थाना रामदरबार, जिला चण्डीगढं, उम्र लगभग 38 वर्ष ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना करमा, । निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, । निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, । वरिष्ठ उप निरीक्षक विमलेश कुमार सिंह थाना करमा, सोनभद्र। उप निरीक्षक रुपेश सिंह, थाना करमा, । हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव स्वाट/एसओजी टीम, जनपद सोनभद्र, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित
कुमार सिंह, सर्विलान्स सेल, ।हे0का0 मनीराम सिंह, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 अभिषेक भारती, का0 प्रमोद कुशवाहा, थाना करमा शामिल रहे।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 20 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Related posts

Leave a Comment