पारेषण लाइन नीचे से गुजर रही ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग ,लाखों रुपये का टेंट का सामान जल कर खाक,ट्रैक्टर सवार दो झुलसे
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
हिराचक – पतरिहा मार्ग पर एक स्थान पर सड़क से महज 15 फिट की ऊँचाई पर गुजरी है 132 केवी की पारेषण लाइन
दुद्धी/ सोनभद्र | विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिराचक – पतरिहा संपर्क मार्ग पर एक स्थान पर सड़क को क्रॉस कर गुजरी पारेषण लाइन के डेंजर रेंज में आते सड़क से टेन्ट का सामान ले गुजर रही ट्रैक्टर में आग लग गई जिससे लाखों रुपये का टेंट का सामान जल कर खाक हो गया वहीं ट्रैक्टर पर सवार दो युवक भी झुलस गए हैं| सूचना पर मौके पर पहुँचे विंढमगंज एसओ अरविंद गुप्ता ने घटना की जानकारी ली और दोनों घायलों को सीएचसी भिजवाया|
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव के राजेश टेंट हाउस का सामान लेकर गांव के ही देवता सिंह का ट्रैक्टर डूमरा गांव में नन्दलाल बैगा के यहां सट्टा में गया था आज दोपहर 12 बजे डूमरा से सभी सामान को लादकर ट्रैक्टर रजखड़ स्थित टैंट हाउस वापस आ ही रही थी कि एक स्थान पर सड़क के बीच से क्रॉस कर निम्नतम ऊँचाई से गुजरी पारेषण लाइन के रेंज में आ गया जिससे ट्रैक्टर पर लदे सामान में आग लग गया और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया किसी तरह से ट्राली से इंजन को अलग किया गया ,और देखते ही देखते ट्राली समेत ट्राली पर लदा लाखों का सामान जल कर खाक हो गया | घटना में ट्रैक्टर के ट्राली पर सोया एक युवक भी बुरी तरह से झुलस गया वही सवार एक अन्य युवक भी झुलस गया | झुलसने वाले दोनों युवकों में 19 वर्षीय धीरज उर्फ कद्दू भारती पुत्र मुकेश भारती अस्पताल में भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है वहीं 20 वर्षीय प्रदीप उर्फ गोंदा पुत्र सुरेश को चिकित्सको ने उपचार कर छोड़ दिया| दोनों युवक रजखड़ के निवासी हैं|ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बुन्देल चौबे ने बताया कि सड़क को क्रॉस कर अल्प ऊँचाई से गुजरा पारेषण लाइन ट्रैक्टर में टच नही किया नहीं और भी बड़ी घटना घट सकती थी ,वो तो ट्रैक्टर स्पीड में थी इसलिए रेडिएशन रेंज से झट गुजर गई और अगर तार चिपक जाती तो सभी सवार भूरा बन जाते ,उन्होंने कहा कि इस तार से अक्सर कोई ना कोई घटना घटती रहती है और इसके नीचे से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन स्वामियों को भय बना रहता है उन्होंने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर इस अल्प ऊँचाई लगभग 15 फिट ऊपर से गुजरी पारेषण लाइन की ऊँचाई बढ़वाने की मांग उठाई है कहा कि अगर प्रशासन नही चेती हो इसके गंभीर परिणाम जल्द देखने को मिल सकते है | बता से की पतरिहा गाँव सदर विधायक भूपेश चौबे का पैतृक गांव है और संपर्क मार्ग से गुजरी 132 केवी की पारेषण लाइन की ऊँचाई बढ़वाने को कई बार ग्रामीणों ने आवाज मुखर की लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही हुई|