स्लग-डिप्टी सीएम
रिपोर्टर-वैभव सिंह
लोकेशन-शाहजहांपुर
नम्बर- 6386357783
बाइट – बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम
एंकर – उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज शाहजहांपुर पहुंचे यहां उन्होंने जागरूक मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगाने पर कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बजरंग दल पर बैन लगाने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना होगा। इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा कि निकाय चुनाव के पहले चरण में समाजवादी पार्टी की भारी हार हुई है। और अब अनर्गल बयान देकर समाजवादी पार्टी अपनी बौखलाहट बाहर निकाल रही है। कार्यक्रम का आयोजन गांधी भवन सभागार में किया गया। जिसने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शामिल हुए। बृजेश पाठक ने जिले की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन लगाने पर उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को हर कीमत पर भुगतना होगा। इसके अलावा उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि निकाय चुनाव के पहले चरण मेंp बीजेपी भारी जीत हासिल करती हुई नजर आ रही है। जिससे समाजवादी पार्टी में बौखलाहट है। बृजेश पाठक ने शाहजहांपुर के लोगों से बीजेपी को भारी मतों से जिताने की भी अपील की।