बहसूमा में बनेगी ट्रिपल इंजन भाजपा की सरकार।
बहसूमा। नगर पंचायत बहसूमा में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी सचिन कुमार उर्फ सुकड़ी ने बुधवार को कस्बे में जनसंपर्क अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थक के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाते हुए अपने पक्ष में वोटरों से विकास के नाम पर वोट मांगे। वहीं इस दौरान उनके पक्ष में भाजपा के राज्य मंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार सुनील भराला ने वोट मांगे। इस पर जनता ने उनको भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया। बता दें कि बुधवार को कस्बा बहसूमा के विभिन्न इलाकों में भाजपा प्रत्याशी सचिन कुमार और सुकड़ी ने जनसंपर्क अभियान चलाया इस मौके पर प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी ने कस्बे में भाजपा सरकार बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो वह केंद्र व राज्य सरकार से योजनाओ के साथ कस्बे में सम्पूर्ण विकास करेंगे साथ ही उन्होंने कस्बे में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर कहा कि वे शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे जबकि कस्बे के खराब रास्तों का कायाकल्प कराकर कस्बे को नई पहचान देने का काम करेंगे इस दौरान प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं को केंद्र में प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी वहीं उनके पक्ष में भाजपा के राज्य मंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार सुनील भराला ने भी वोट मांगे इस दौरान राज्य मंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार सुनील भराला ने कहा कि भाजपा ने हर घर बिजली शौचालय जन धन मुद्रा एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत लाभ पहुंचाया साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कस्बे में जनता भाजपा प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी को मौका देती है। तो वह कस्बे में विकास कराने का काम करेंगे। इस दौरान कस्बे में विभिन्न स्थानों पर प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी एवं राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार सुनील भराला का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।बता दें कि बहसूमा कस्बे में नगर निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कार्यालय पर पहुंचे राज्य मंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार सुनील भराला ने भाजपा प्रत्याशी सचिन कुमार सुकड़ी को भारी मतों से जिताने का आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा डबल इंजन की सरकार है इस बार बसपा में ट्रिपल इंजन भाजपा की सरकार बनने जा रही है सभी लोग जी जान से जुट गए और कस्बे में हर एक व्यक्ति घर पहुंच कर मतदाताओं से अपील करके वोट मांगे एवं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अवश्य बताएं।इस मौके पर गौरव राजवंशी, विनोद चाहल, विनित अहलावत,हरीओम शर्मा, चुनाव प्रभारी देविंद्र गुर्जर,गौतम प्रजापति, मनीष अहलावत,,सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ संयोजक व पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।