पहले मतदान फिर जलपान बाद में कुछ भी काम

पहले मतदान फिर जलपान बाद में कुछ भी काम

पिछली सरकारों ने युवाओं के हाथो में तमंचे थमाए बीजेपी सरकार ने नई – नई टेक्नोलॉजी थमाई – रेखा राना

हाथरस। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार थम गया है और आज मतदान का दिन है डबल इंजन की सरकार के कार्यों को जनता का अपार समर्थन मिला है। 37 जनपदों में चुनाव होंगे लगभग सभी नगरों में अपार जनसमर्थन देखा है इससे मैं कह सकती हूं कि भारतीय जनता पार्टी को अपार सफलता मिलेगी। महिला एवं बाल कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी के निर्देश पर महिला एवं बाल कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष रेखा राना ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सुबह से मतदान प्रारंभ हो गया है ऐसे में आपको सबसे पहले मतदान फिर जलपान करना होगा आप सभी भारी संख्या में मतदान करिए क्योंकि यह आपका केवल अधिकार नहीं बल्कि आपका कर्तव्य भी है। जिला अध्यक्ष रेखा राना ने कहा की यह समय जाति और परिवारवाद के चक्कर में पडने का नहीं है बल्कि जनता को बुनियादी सुविधाएं दिलाने का है। इन सभी को आगे बढ़ाने के लिए मैं आपसे अपील करती हूं की सबसे पहले मतदान ज्यादा से ज्यादा करें उसके बाद जलपान फिर कोई काम। प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है द्वितीय चरण का मतदान हमारे गृह क्षेत्र हाथरस मैं 11 तारीख को है मैं समस्त जनता से अपील करती हूं सबसे पहले मतदान करें फिर कुछ काम करें। हमारे उत्तर प्रदेश की पिछली सरकारों में युवाओं के हाथ में तमंचे आदि दिए थे मगर उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है जब से युवाओं के हाथ में नई-नई टेक्नोलॉजी लगी व युवाओं की बेरोजगारी दूर हुई है।

Related posts

Leave a Comment