हाथरस:नगर पंचायत मेंडू व हसायन में आचार संहिता का किया जा रहा है उल्लघंन

हाथरस:नगर पंचायत मेंडू व हसायन में आचार संहिता का किया जा रहा है उल्लघंन

जनपद हाथरस। राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा आदेश पर दूसरे चरण में 11 मई को होने वाले नगरीय नगर निकाय चुनाव में
नगर पंचायत मेंडू /हसायन में किया जा रहा आचार संहिता का उल्लंघन
नगर पंचायत मेंडू में नियमों की उड़ाई धज्जियां किये जा रहे पोस्टर चस्पा व अधिक संख्या में जनसम्पर्क
प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है आचार संहिता का उल्लंघन उड़ाई जा रही है नियमों की धज्जियां नगर पंचायत प्रत्याशी व सभासद कर रहे मनमानी बिजली के खंभे ,दीवार, नगर पंचायत द्वारा रखे गये कचरे के कूड़े दानो पर वह दुकानों पर किए जा रहे पोस्टर चस्पा और वही कही कही भारी संख्या में जनसम्पर्क के साथ तेज ध्वनि का किया जा रहा स्तेमाल
नगर पंचायत मेंडू में चेयरमैन प्रत्याशी व सभासद प्रत्याशियों द्वारा प्रचार पोस्टर किये चस्पा्
आचार सहिता का किया उल्लंघन

नगर पंचायत हसायन में देखने को मिले है बैनर लगाए गए हैं
निकाय चुनाव में प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के द्वारा सभासद प्रत्याशी व चेयरमैन प्रत्याशियों के नगर पंचायत हसायन के कुछ गली मोहल्लों कालोनियों में प्रचार पोस्टर चस्पा किए गए प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का किया गया जा रहा है उल्लंघन ,
नियमों की खुलकर उड़ाई जा रही धज्जिय

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment