हाथरस:- हरे नीम के पेड़ों का हो रहा है कटान,वन विभाग को नही है कानो कान कोई खबर ,
आपको बता दें कि जनपद हाथरस के हसायन क्षेत्र में नीम के पेड़ों का कटान जोरो सोरो पर चल रहा है
हरे नीम के पेड़ जमकर काट रहे लकड़ी ठेकेदार रविवार शाम हसायन से जलेसर मार्ग पर गांव ढडोली के निकट एक टैक्टर नीम की हरी लकड़ी से भरा हुआ टेक्टर जा रहा था ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र से जानकारी करने पर बताया कि हसायन क्षेत्र के गांव साकरपुर का लकड़ी का ठेकेदार राकेश है
और बताया कि राकेश ठेकेदार की नीम की लकड़ी है और यह आरा मशीन गजेंद्र हसायन के यहां जा रही है नीम के हरे पेड़ो का कटान जोरो सोरो पर लकड़ी ठेकेदारो के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।लेकिन वन विभाग के अधिकारीयो की इन माफियाओ पर कोई अभी तक कार्यवाही नही की है
वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर लकड़हारे कर हरे नीम के पेड़ों का कटान,वन विभाग को नही है कानो कान कोई खबर , देखते लकड़ी ठेकेदारों पर क्या कार्रवाई होती है
देखना यह होगा की ऐसे ठेकेदार पर वन विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जायेगी
*हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट*