*सभासद पद के प्रत्याशी कमलेश कौशल माता विशाल कौशल(मिथुन) चुनाव मैदान में..* डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोण्डा जनपद से
नगर निकाय चुनाव के जहा सर्गमिया तेजी से है ।
वही वार्ड नं.6 सभासद के प्रत्याशी
कमलेश कौशल माता विशाल कौशल (मिथुन) बड़गांव खैरा क्वाटर व बलवंत पुरवा में प्रचार प्रसार बड़े ही जोरो पर है।
जनता का समर्थन मिथुन को मिलते दिखाई दे रहा है। दस सालो से जनता का जो सहयोग किये वो दिखई दे रहा हैं।
मिथुन ने जनता से अपील की कि छाता वाले खाने पर मोहर लगा कर विजयी बनाये । जनता की सेवा करने का अवसर दे ।