सोलर पैनल का बैटरा चोरी
बहसूमा। बहसूमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव मौडकला में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने सोलर लाईट की बैटरी चोरी कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के सामने सोलर लाईट लगाया गया था। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि बैटरी का ढक्कन जमीन पर फेंका हुआ है।और बैटरी गायब है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सोलर लाईट से रात में आजपास उजाला रहता था। बैटरी चोरी हो जाने के बाद अंधेरा रहेगा। जिससे गांव में चोरी होने की संभावना रहेगी। चोर अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी करने का प्रयास कर सकते हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द अज्ञात चोर को गिरफ्तार कर बैटरी बरामद करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी अवनीश कुमार शर्मा का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर थाने में नहीं आई है।अगर थाने में तहरीर आएगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी।