मेधावी छात्राओं को चौकी इंचार्ज रामराज शीशपाल सिंह व उपनिरीक्षक गोपाल वर्मा ने सम्मानित किया

मेधावी छात्राओं को चौकी इंचार्ज रामराज शीशपाल सिंह व उपनिरीक्षक गोपाल वर्मा ने सम्मानित किया

बहसूमा। बहसूमा कस्बे में में स्थित श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। रामराज चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह व उपनिरीक्षक गोपाल वर्मा तथा कॉलेज प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। रामराज चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगली शिक्षा के लिए लगन और मेहनत की जरूरत है। उपनिरीक्षक गोपाल वर्मा ने कहा कि आगे की शिक्षा तथा लक्ष्य के लिए छात्राओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर इंजीनियर डॉक्टर आईएएस की पढ़ाई करना ही महत्वपूर्ण लक्ष्य नहीं है समाज का एक अच्छा इंसान बनना भी महत्वपूर्ण है विद्यार्थियों को कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि उनके पिता किसान है मजदूर है तो वह एक अच्छे मुकाम पर नहीं जा सकते अच्छी मेहनत होनी चाहिए ।अच्छी सफलता को लेकर विद्यालय परिवार और छात्राओं को बधाई भी दी। बृहस्पतिवार को आयोजित सम्मान समारोह में कॉलेज के हाई स्कूल के टॉपर शिखा ने 82.16% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान खुशी रानी ने 80% अंक प्राप्त कर किया। अवंतिका ने 79.66% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कक्षा 12 में कला वर्ग में रिया जैनर ने 91.60% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।जैबा ने 85.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सोफिया ने 83.40% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा 12 में विज्ञान वर्ग में दीपिका ने 88% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। आकांक्षा सैनी ने 78.20% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंशी भाटी ने 76% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।बृहस्पतिवार को इन सभी मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। वही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी द्बारा सम्मानित किया गया।इस मौके पर रामराज चौकी इंचार्ज शीशपाल सिंह, उपनिरीक्षक गोपाल वर्मा, विद्यालय प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह, कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी, अमित कुमार, श्रीमती पूजा मित्तल, कुमारी कंचन, श्रीमती सीमा, श्रीमती रेणुका चौधरी, शैली लांबा, श्रीमती प्रीति, कुमारी निकिता, परविंदर लांबा, कुमारी स्नेहा, कुमारी नरगिस, श्रीमती कमलेश, कुमारी मानसी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी व प्रबंधक ब्रह्मचारी सिंह ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related posts

Leave a Comment