जनपद के टॉपर विद्यार्थियों को महिला एव बाल कल्याण संगठन ने शुभकामनाएं दे की उज्ज्वल भविष्य की कामना
हाथरस। जनपद में एक बार फिर से यह बात सामने आ गई कि सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। महिला एवं बाल कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष रेखा राना ने जनपद के टापर्स विद्याथी एसपीएस रेजीडेंसीयल हाईस्कूल मुरसान के छात्र प्रिंस मेहरा ने 96.50 फीसदी अंक पाकर हाईस्कूल में टॉप किया है। वही एमआई इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ के छात्र धर्मेंद्र कुमार और शिवाय इंटर कॉलेज गोविंदपुर सादाबाद की मधु ने 96.40 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से हाथरस जिले में इंटर मीडिएट में टॉप किया उनको बधाई एव शुभकामनाएं दी। महिला एवं बाल कल्याण संगठन की जिला अध्यक्ष रेखा राना ने बच्चों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए इस मौके पर बताया कि किया है। इस साल का जनपद का हाईस्कूल का परिणाम 85.87 और इंटरमीडिएट का 62.06 फीसदी रहा है। कुल मिलाकर जिले का 73.97 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा।विद्यार्थियों ने मेहनत से परीक्षा दी जिसका उन्हें परीक्षाफल मिला है। आगे की भी बच्चे इसी प्रकार से मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करेंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।