ब्रेकिंग न्यूज
पंडितो और ज्योतिषियों से कर रहे प्रत्याशी संपर्क
प्रचार से लेकर जीत के लिए कर रहे पूजा पाठ
हाथरस। जिसकी जिस धर्म में आस्था होती है वह उसी धर्म की पूजा करता है और अपने दिन की शुरुआत उनके सामने हाथ जोड़कर करते है। चुनावो में भी अधिकतर प्रत्याशी अपने प्रचार की शुरुआत मंदिरों से करते है इसके साथ ही उम्मीदवार पंडितो और ज्योतिषयो के पास भी अधिक पहुंच रहे है। प्रचार की शुरुआत की जानकारी सुबह फोन से लेते है और जीत हासिल करने के लिए उनके द्वारा बताए जा रहे मत्र या जाप या अन्य तरीकों का उपयोग कर रहे है। गौरतलब है की नगर पालिका चुनावो को लड़ रहे पार्टी प्रत्याशी या निर्दलीय प्रत्याशी हर कोई मेहनत कर रहे हैं। इसके साथ ही वह अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। इसी क्रम में उम्मीदवार पंडितो और ज्योतिषियों के नजदीक भी है। जानकारों की माने तो प्रत्याशी या उसका परिवार का सदस्य जोतशियो से रोजाना की जानकारी ले रहे है प्रचार कहा से शुरू करना है कितने बजे तक करना है कार्यालय में बैठने की दिशा ओर अन्य सभी बातो को पूछा जा रहा है इसके साथ ही उम्मीदवार पंडितो और ज्योतिषियों से मुलाकात कर उनसे जीत हासिल करने के लिए मंत्र भी ले रहे है। जीत के लिए रोजाना किस भगवान की पूजा की जाए, अंगूठी कोन सी पहनी जाए या गले में क्या धारण किया जाए आदि सभी बातो को पता करके उनको किया जा रहा है। जानकारों की माने तो प्रत्याशी रोजाना सुबह घर से निकलने से पहले पूजा पाठ करते है और उसके बाद ही चुनाव प्रचार को शुरू करते है।