दि ग्राम टुडे में प्रकाशन की गई खबर का हुआ असर हटाए गए इटियाथोक थाने के भ्रष्ट एसएचओ अभिषेक सिंह

दि ग्राम टुडे में प्रकाशन की गई खबर का हुआ असर हटाए गए इटियाथोक थाने के भ्रष्ट एसएचओ अभिषेक सिंह

क्षेत्र में महिला संबंधित अपराध रोकने में असफल तानाशाह एसएचओ अभिषेक सिंह पर चला एसपी आकाश तोमर का चाबुक

गोंडा इटियाथोक थाना का पदभार संभालते ही एसएचओ अभिषेक सिंह का सिक्का चलने लगा था राजा महाराजाओं की तरह हुकुम चलाने वाले एसएचओ के कार्यकाल में चोरों का आतंक छिनैती की घटना दबंगों का उत्पात आम बात थी कब किसी के घर शातिर चोर धावा बोल दें यह किसी को पता नहीं था यही नहीं क्षेत्र में महिलाओं पर बढ़ते अपराध रोकने में असफल एसएचओ अभिषेक सिंह की तानाशाही रवैया से आमजन व्यापारी वर्ग सहित बहन बेटियां भयभीत थी बताते चलें क्षेत्र में सप्ताह भीतर हुई तीन महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई थी जो हिंदी दैनिक दिग्राम टुडे ने इन महिलाओं के समस्याओं को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया और एसपी आकाश तोमर के व्हाट्सएप पर प्रकाशन की गई खबर को भेज कर कार्यवाही की मांग की गई थी जिसमें क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में गंभीर आरोप लगाया था पीड़िता का कहना था कि दीवाल विवाद को लेकर दबंगों ने उसके साथ छेड़छाड़ सहित जान से मारने की धमकी दी महिला का आरोप था कि वह इटियाथोक थाने पर गई और एसएचओ अभिषेक सिंह के सामने रोया गिड़गिड़ाया परंतु सुनवाई नहीं हुई उल्टा डांट फटकार कर भगा दिया गया इसी तरह अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने गई विधवा महिला के साथ ब्लॉक मुख्यालय में दिनदहाड़े छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया सिरफिरे आशिक ने महिला की चोटी पकड़कर दूर तक घसीटा गया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया था जिसकी भी शिकायत जब पीड़िता इटियाथोक थाने पर लेकर पहुंची तो सुनवाई नहीं हुई यहां तक कि महिला ने एसपी और डीआईजी के चौखट पर गुहार लगा कर कार्रवाई की मांग की थी महिला ने प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों को पत्र देकर कहा था कि उसके पति का कोरोना काल में मौत हो चुकी है जिसका फायदा उठाकर सिरफरे आशिक एक तरफा प्यार करने लगा और बार-बार छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा है तीसरी घटना क्षेत्र के एक और गांव का है जहां पीड़ित महिला के साथ मनचले आशिक ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया और जान से मारने की धमकी दी इसी तरह क्षेत्र में बढ़ते अपराध सहित बहन बेटियों के साथ हो रहे घिनौनी और शर्मनाक हरकत को रोक पाने में असफल एसएचओ अभिषेक सिंह को गोंडा जिले के एसपी आकाश तोमर ने कड़ी रुख अपनाते हुए अपराध शाखा का रास्ता दिखा दिया है

Related posts

Leave a Comment