*डीएम ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को किया रवाना*
गोंडा खास खबर ,गोंडा में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। स्काउट गाइड व एनसीसी छात्र छात्राओं के द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई जिसमें बच्चों ने मतदाता को जागरूक करने हेतु कई स्लोगन पकड़े हुए थे। रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी जहां पर उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 4 मई को अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान करने के लिए घर से निकले। लोग मतदान के अधिकार को समझें और अपना सही प्रतिनिधि का चुनाव करें। अधिक से अधिक मतदान करने पर ही सही प्रतिनिधि का चुनाव होता है।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सभी विद्यालयों के प्राचार्य व अध्यापक सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।संवाददाता ऋषभ मिश्रा