कोहरथा में एक सप्ताह श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र घोरावल कोहरथा में श्रीमद्भागवत कथा 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगा जो प्रथम दिवस पर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र की हजारों श्रद्धालु रहें उपस्थित । कथा की व्यासपीठ कर रही अन्तर्राष्ट्रीय कथा वाचिका किशोरी श्रीजी के मुखारविंद से कथा का रसपान सुनने को मिलेगा। कथा का समय प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक कथा चलेगा।जो आनन्द इस पृथ्वी पर है वो आनन्द केवल सत्संग में है ,कलश यात्रा में युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यजमान पं. देवेंद्र नाथ मिश्रा, चंद्रमौली, प्रवीण त्रिपाठी, इंद्रेश मिश्रा, श्रीपति त्रिपाठी, आजाद सिंह, श्रवण जी, दिवाकर जी, सुरेंद्र, सुनील तिवारी, गुड्डू,बल्ली आदिवासी, हनुमान प्रसाद, इत्यादि समस्त क्षेत्रवासी गढ़ उपस्थित हुए