करमा सोनभद् रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया

करमा सोनभद् रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया के कुसाही गांव में संदिग्ध हाल में कच्चे घर में आग लग जाने से आठ बकरियां जलकर मर गई दो भैसे झुलस गई हैं।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावटसगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरसिया के राजस्व गांव कुसाही गांव निवासी बेचन पटेल ने अपने घर में 11 बकरियां दो भैंसों को बांध रखे थे । जिसमें किसी प्रकार संदिग्ध हाल में मकान में आग लग गई जिससे घर धू धू कर जलने लगा आनन-फानन में बकरियों भैसों को बाहर निकालते आग की लपटें तेज हो गई जिसमें कुल 11 बकरियां में 8 बकरी जिंदा जल कर मर गई ।एवं दोनो भैसे भी बुरी तरह झुलस गई हैं बचाने पहुंचे बेचन पटेल के लड़के राम जनम भी झुलस गए हैं ।किसी प्रकार ग्रामीणों ने पास के समरसेबल के पानी से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बकरिया झुलस कर मर चुकी थी । भैसे भी झुलस पर गंभीर हालत में हैं राम जनम का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ककराही में किया जा रहा है ।घटना से भुक्तभोगी की अपूर्णनिय क्षति हो गई है ग्राम प्रधान राधेश्याम पटेल ने बताया कि आग कैसे लगी अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है इसकी जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल और पुलिस को दे दी गई है। पशु डॉक्टर झुलसी भैसों की इलाज कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment