*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
जनपद बहराइच के थाना मटेरा के अंतर्गत जोलहन पुरवा में जो महिला के पिता ने आरोप लगाया था कि मेरी लड़की की दहेज के लिए हत्या कर फंदे से लटका दिया गया है उसका बड़ा एक्शन थाना मटेरा में पुलिस ने लिया है पुलिस अधीक्षक के चलाए गए अभियान के तहत क्षेत्रा अधिकारी के नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह मटेरा थाना स्थानीय पर 1 नफर को गिरफ्तार सुधा संबंधित मुकदमा संख्या 68 बटा 2023 धारा 498 ए 304b, 302, 506, भादवी 3 बटा चार डीपी एक्ट त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया है अभियुक्त का नाम अजीमा पत्नी अय्याज निवासी जोलहन पुरवा दाखिला झाला कला गिरफ्तारी टीम उप निरीक्षक राकेश यादव हेड कांस्टेबल राम मिलन सिंह महिला कांस्टेबल अंजनी दुबे ।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*