अच्छी आदतों पर चार्ट बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

अच्छी आदतों पर चार्ट बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन

बहसूमा। बहसूमा कस्बे में स्थित डीपीएम पब्लिक स्कूल बहसूमा में शनिवार को अच्छी आदतों पर चार्ट बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी विंग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अच्छी आदतों पर विभिन्न प्रकार के कोट्स तथा स्लोगन लिखकर और उनका चित्र बनाकर प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता में भव्य, अनमोल त्यागी, शौर्य, संध्या, अर्पित, आयुषी आदि बच्चों ने बहुत सुंदर चार्ट बनाएं और बहुत अच्छी तरह से समझाया भी। विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने इन सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह बच्चे बेहतर कल की नींव है। इसलिए इनका मानसिक व शारीरिक विकास और किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान की भी जरूरत है। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हम समय-समय पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराते रहते हैं और आगे भी इसी प्रकार कराते रहेंगे। रोजमर्रा के जीवन में शामिल होने वाली छोटी-छोटी आदतें ऐसी है जो बच्चों को बेहतर युवा बनने में मदद करती है। हम पूरा प्रयास करते हैं कि सभी बच्चे अच्छी आदतें सीखे जिससे अच्छे भविष्य का निर्माण हो सके।इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, रेनू, ममता शर्मा, फातमा, अलका गुप्ता, पारुल, मंजू तोमर, अमित गौतम, संजू, अर्शी, हरनीत, विशाल, शिवम आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment