डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा
लखनऊ – तालकटोरा क्षेत्र में चुनी चोकर के बड़े व्यापारी भगवान दास गुप्ता से लूट का मामला।
पुलिस ने सरगना आकाश यादव सहित विनय, देवेंद्र और हर्षित सहित चार लुटेरों को किया गिरफ्तार।
लूट के 75 हजार रुपए किए बरामद।
लूट में इस्तेमाल अपाची गाड़ी और बैग किया बरामद।
चुनी चोकर व्यवसाई आकाश ने साथियों संग की थी लूट की घटना।
बीते तीन अप्रैल को शॉप बंद कर घर जा रहे व्यापारी भगवान दास से 155000 रूपयो से भरा बैग लूट कर हुए थे फरार।
डीसीपी वेस्ट राहुल राज, एडीसीपी वेस्ट चिरंजीवनाथ सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने की गिरफ्तारी।