फिर एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर लीं….
क्या सरकार या सिस्टम क़ो दिखता नहीं है
क्या जनता क़ो भी नहीं दिखता
तुम्हारे दो कौड़ी के नेता करोड़ों की गाड़ियों मे घूमते है महंगे होटल और आलिशान बंगलो मे रहते है और तुम उनकी जाति उनके धर्म उनके क्षेत्र के लोग आत्महत्या करने क़ो मजबूर हो?
कब तक ये चलता रहेगा?
लोन ना देना इतना बड़ा अपराध हो गया कि व्यक्ति क़ो आत्महत्या करनी पड़े?
तो बड़े बड़े उद्योगपति लोगो क़ो ये बैंक के एजेंट क्यों नहीं परेशान करते है? उनका लोन क्यों राइट ऑफ और अंडर राइट कर दिया जाता है?
जागो जनता जागो अगर आप लोग इन वसूली करने वाले एजेंट से बैंक से वसूली कराने वाले लोगों से डरते रहेंगे तो रोज ऐसी ही खबरें अखबारों में प्रकाशित होती रहेगी कितने लोग अपने परिवार से जुदा हो जाएंगे कितने लोगों की मांग सूनी हो जाएगी कितने मासूम बच्चे अनाथ हो जाएंगे इन मासूम बच्चे के बारे सोचकर आगे बढ़े आर बी आई में एवं अधिकारी से तुरन्त इनकी शिकायत दर्ज कराएं इन मासूम बच्चो को अनाथ होने से बचाएं जागो जनता जागो इसमें हम सब मिलकर ऐसे गुड्डे एजेंट और बैंक में वसूली कराने वालों के लिए कदम उठाना चाहिए 🙏🏻
#कर्जमुक्तभारतअभियान
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0Rkb6r7CumSBVLhDTkGhZP9T1Aa7Ee3VrxPmPvqXGW3XpyZgeSWLwXcmPZ7aG8zLWl&id=100064125967826&mibextid=Nif5oz