*श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव*
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा।
खबर गोंडा जनपद से है बड़गांव पुलिस चौकी स्थित शारदा मैरिज लान में श्री मेहंदीपुर बालाजी सेवा परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव पर गुरुवार की रात बालाजी का जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक गितेश प्रकाश ने गणेश वंदना से जागरण की शुरुआत किया। उसके बाद बाबा श्याम की लाडली भजन गायिका मानसी अग्रवाल ने श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में..आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी।गायक शिवा पंडित ने तेरी हो रहीं जय जयकार डंका बाजे मेंहदीपुर में .. भजनों की हाजिरी लगाई। पूरा पंडाल भक्तों से भरा हुआ था। श्रीबालाजी का दरबार बहुत ही भव्य सजा हुआ था। भक्त दरबार में पहुंचकर श्रीं बालाजी का दर्शन कर आर्शीवाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।उधर भव्य भंडारे का लंगर चल रहा था।सेवादार सेवा करते नजर आ रहे थे। कार्यक्रम में भजन गायिका मानसी अग्रवाल और गायक शिवा पंडित का श्री मेंहदीपुर बालाजी के सेवक प्रेम गोयल ने गणेश भगवान का फोटो देकर सम्मानित किया और श्री सिद्धि विनायक गजानंद सेवा समिति रानी बाजार द्वारा कार्यक्रम आयोजित के सेवक प्रेम गोयल को बालाजी फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार बलरामपुर के सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रेम गोयल,सुशांत कसौधन,उमानाथ मोदनवाल,शनि जायसवाल,श्याम पटवा,अमित सोमानी, पप्पू गुप्ता, मिश्रीलाल गुप्ता,पंकज गुप्ता, सतनाम प्रजापति, अश्वनी साहू,रिशु अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।